Saturday, April 26, 2025
Google search engine
Homedelhiमौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार का प्रकोप, सरकारी अस्पतालों से...

मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार का प्रकोप, सरकारी अस्पतालों से कफ सिरप गायब

दिल्ली के करीब हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति इससे पीड़ित हैं। लंबे समय तक बुखार के साथ गले में दर्द, कफ बनना, खून के साथ कफ आना, गले में जकड़न सहित दूसरी परेशानी हो रही है।

मौसम में बदलाव के साथ वायरल बुखार तेजी से बढ़ा है। दिल्ली के करीब हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति इससे पीड़ित हैं। लंबे समय तक बुखार के साथ गले में दर्द, कफ बनना, खून के साथ कफ आना, गले में जकड़न सहित दूसरी परेशानी हो रही है।

लेकिन ऐसी समस्या के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कफ सिरप गायब दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नहीं हैं। मरीजों को बाजार से कफ सिरप खरीदकर लेनी पड़ रही हैं। मरीजों की माने तो दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में पिछले एक माह से मरीज कफ सिरप को लेकर परेशान हैं। इसके अलावा दिल्ली सचिवालय की डिस्पेंसरी सहित दूसरी जगहों पर भी यह दवा नहीं है।

शनिवार को अस्पताल का दौरा करने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह पश्चिमी दिल्ली के जाफरपुर स्थित राव तुला राम अस्पताल पहुंचे। यहां भी स्वास्थ्य मंत्री के सामने कफ सिरप की कमी का मामला सामने आया। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि दवाओं के अभाव में विकल्प बनाकर दिया जा रहा है। हालांकि यह भी कहना है कि कफ सिरप के अलावा दूसरी कई दवाओं का स्टॉक भी पर्याप्त नहीं मिला।

दरअसल दिल्ली सरकार के 38 अस्पताल हैं। इनमें से कुछ विशेष अस्पताल हैं जिसमें सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं मिलती हैं। जबकि अन्य अस्पताल में दूसरी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। लेकिन इन अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ कमी, जांच में इस्तेमाल होने वाली मशीन खराब होने, समय पर दवाओं का स्टॉक न मिलने के कारण मरीजों को निजी व दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।

कैंसर जांच नहीं  
पूर्वी दिल्ली में दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान को विकसित किया गया, लेकिन यहां कई प्रमुख जांच नहीं हो रही हैं। इसके अलावा अस्पताल में कई विभाग में  फैकल्टी ही नहीं हैं जिस कारण उन मरीजों को एम्स या सफदरजंग अस्पताल रेफर करना पड़ता हैं।

मौसम में बदलाव, प्रदूषण स्तर में बढ़त, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने, एंटीबायोटिक के बड़े इस्तेमाल सहित दूसरे कारण से वायरल बुखार मजबूत हुआ है। यह मरीजों में लंबे समय तक रह रहा है। बिना सलाह  कोई दवा न लें। इससे समस्या गंभीर हो सकती हैं।
-डॉ. नीरज निश्चल, एम्स के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काफी कमियां हैं, इन्हें दूर करने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।
-डॉ. पंकज कुमार, स्वास्थ्य मंत्री

Partners: amunra amunra verde casino amunra wazamba unique casino https://ninecasinoit.com/ https://wazambaitalia.com/ https://amunrafr.com/ verde casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments