राम चरण और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरसी 16’ का पहला लुक निर्माताओं ने गुरुवार को जारी कर दिया। राम चरण के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए इस फिल्म के टाइटल ‘पेड्डी’ की भी घोषणा की गई है
राम चरण और जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आरसी 16’ का पहला लुक निर्माताओं ने गुरुवार को जारी कर दिया। राम चरण के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए इस फिल्म के टाइटल ‘पेड्डी’ की भी घोषणा की गई है। सामने आए पोस्टर में राण चरण मुंह में बीड़ी दबाए और ‘पुष्पा’ से मिलते-जुलते लुक के साथ दिख रहे हैं। अभिनेता का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। हालांकि, पोस्टर में वैधानिक चेतावनी को दरकिनार कर दिया गया है।
खतरनाक लुक में नजर आए राम चरण
अभिनेता राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनके फैंस को निर्माताओं ने तोहफे के तौर पर फिल्म का टाइटल और एक्टर के पहले लुक को जारी कर दिया। राम चरण का लुक इस बार काफी अलग है। अभिनेता का यह लुक ‘पुष्पा’ के अल्लू अर्जुन के लुक से काफी मेल खाता है। उनकी तीखी आंखें, बिखरे बाल, बेतरतीब दाढ़ी और नाक की बाली उन्हें एक इंटेंस अवतार में प्रदर्शित कर रही है। रहस्य को और बढ़ाते हुए एक दूसरे पोस्टर में उन्हें एक पुराना क्रिकेट बैट पकड़े हुए दिखाया गया है। इसके बैकग्राउंड में फ्लडलाइट्स से जगमगाता एक गांव का स्टेडियम है। ये तस्वीर ग्रामीण और मनोरंजक ड्रामा का संकेत देती है।
‘पेड्डी’ स्टार कास्ट
राम चरण की यह फिल्म एक बड़े बजट और बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनी है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है। एक खास बात यह है कि इसमें कन्नड़ मेगास्टार शिव राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने म्यूजिक की कमान संभाली है।
हाल ही में पूरी हुई शूटिंग
हाल ही में राम चरण की इस फिल्म का हैदराबाद शेड्यूल पूरा हुआ है। शूटिंग पूरी होते ही इसके पहले लुक को जारी कर दिया गया। हालांकि, अभी अन्य जगहों पर इसकी शूटिंग होनी बाकी है। फर्स्ट लुक सामने आने के बाद अब फैंस इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की घोषणा का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।