Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
Homepunjabपंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के विभिन्न...

पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने कोटकपूरा के विभिन्न स्कूलों में 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पंजाब सरकार ने राज्य के शैक्षणिक ढांचे को और मजबूत करने व विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ अभियान की शुरुआत की है। इसी अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में बीते तीन वर्षों के दौरान किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है। यह जानकारी पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने डॉ. चंदा सिंह मारवाह सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, कोटकपूरा में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों और शहरवासियों को संबोधित करते हुए दी।

स संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के गतिशील नेतृत्व में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण प्रगति हेतु अनेक विकास परियोजनाएं युद्धस्तर पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इन क्षेत्रों को युद्धस्तर पर उन्नत करने के लिए बजट का बड़ा हिस्सा खर्च किया जा रहा है।

स्पीकर ने डॉ. चंदा सिंह मारवाह सीनियर सेकेंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स, कोटकपूरा में 1.79 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल तेग बहादुर नगर, कोटकपूरा में 7.84 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर 3, कोटकपूरा में 3.64 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल अमन नगर, कोटकपूरा में 9.5 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल कोठे थेह चिब्बियां वाले, कोटकपूरा में 4.49 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 2.10 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं और यह प्रक्रिया भविष्य में भी निरंतर जारी रखी जाएगी।

Partners: f1 casino 20 euro https://sportunagreek.com/ stelario https://smokace-de.com/ https://lemoncasino77.com/ https://uniquecasinoes.com/ https://casinolygreek.com/ winnerz wazamba unique casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments