Saturday, March 22, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनबेबी जॉन की असफलता पर जैकी श्रॉफ की प्रतिक्रिया, बोले- निर्माताओं के...

बेबी जॉन की असफलता पर जैकी श्रॉफ की प्रतिक्रिया, बोले- निर्माताओं के लिए बहुत दुख होता है

वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश जैसे सितारों से सजी ‘बेबी जॉन’ बुरी तरह फ्लॉप हुई। ‘बेबी जॉन’ की विफलता के बहाने हाल ही में जैकी श्रॉफ ने फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले अपने एक्शन के लिए जबर्दस्त सुर्खियां बटोरने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इसमें वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश के साथ एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आए। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की विफलता पर प्रतिक्रिया दी है।

प्रोड्यूसर्स के लिए खराब लगता है
फिल्म ‘बेबी जॉन’ के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए जैकी श्रॉफ का कहना है कि उन्हें निर्माताओं के लिए खराब लगता है। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में यह कहा। बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में नजर आए। कथित तौर पर बेबी जॉन को करीब 180 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनाया गया। फिल्म 50 करोड़ रुपये भी जुटा पाने में नाकाम साबित हुई।

भरोसे के साथ पैसा लगाते हैं निर्माता
जैकी श्रॉफ से जब पूछा गया कि क्या फिल्म के खराब प्रदर्शन से उन पर असर पड़ता है? इस पर उन्होंने कहा, ‘निर्माता सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। वे इन प्रोजेक्ट्स में बहुत सारा पैसा लगाते हैं और बहुत ही भरोसे के साथ पैसा लगाते हैं। जब वे इस लागत को वसूल नहीं कर पाते तो बहुत तकलीफ होती है। एक कलाकार के तौर पर बेशक आप चाहते हैं कि आपके अभिनय को पसंद किया जाए, लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि यह सिनेमा अच्छा चले’।

बजट का सिर्फ इतने प्रतिशत निकाल पाई
फिल्म की असफलता पर जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘दुख होता है पर खुद के लिए नहीं, प्रोड्यूसर्स के लिए ज्यादा दुख होता है’। आप अपना काम गंभीरता से करते हो, लेकिन जिस शख्स ने इसमें पैसा लगाया होता है आपको उसके लिए भी सोचना होता है। बता दें कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ का निर्देशन कलीस ने किया। इसे एटली, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी ने प्रोड्यूस किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अपने बजट का सिर्फ 24.55 प्रतिशत ही निकाल पाई।

Partners: sportuna https://lemoncasino77.com/ https://wazamba7777.com/ stelario https://lemoncasino77.com/ https://amunra77.com/ nine casino casinozer lemon casino https://librabetes.com/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments