जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड के बीच श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में रविवार देर शाम बर्फबारी हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। इस बीच प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
प्रशासन के अनुसार काजीगुंड सेक्टर में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू से श्रीनगर और वापस श्रीनगर की ओर से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इसके साथ ही अपनी लेन में रहकर ही यात्रा करें।
प्रशासन ने बताया कि यात्री लेन अनुशासन का पालन करें। ओवरटेक करने पर भीड़भाड़ हो सकती है। यात्रियों को सलाह है कि वे दिन के समय ही जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा करें।
रामबन और बनिहाल के बीच अनावश्यक ठहराव से बचें। इस रूट पर प्रशासन ने भूस्खलन होने की संभावना जताई है। इसके अलावा एसएसजी रोड, भद्रवाह-चंबा रोड, मुगल रोड , सिंथन रोड भी बंद हैं।
जम्मू में बारिश के आसार
जम्मू में रविवार देर रात से बादल छाए रहे। इसके बाद गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जोकि सोमवार सुबह भी जारी रहा। इससे ठंड और बढ़ गई।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को कश्मीर समेत जम्मू संभाग के उच्चे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ विभाग ने जम्मू के मैदानी इलाकों में दो दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं।
बता दें कि फिलहाल कश्मीर में 40 दिनों का सबसे अधिक चिल्ले कलां चल रहा है। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था। इस दौरान कश्मीर में सबसे अधिक बर्फबारी होती है। रविवार को कश्मीर समेत सभी मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा।
कश्मीर में अधिकतम तापमान माइनस में
आईएमडी के अनुसार श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में रविवार शाम से ही बर्फबारी शुरू हो गई। श्रीनगर में अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन माइनस में दर्ज किया गया।
शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस था। अधिकारियों की मानें तो रविवार सुबह उत्तर कश्मीर के बारामुला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में देर शाम बर्फबारी हुई।