उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार के साथ साथ भारतीय रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
IRCTC ने महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी की व्यवस्था की है। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। जानिए रेलवे की यह स्पेशल ट्रेनें कहां से चलेंगी।
भारतीय रेलवे ने कुंभ से पहले और बाद में 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। जिसमें 10,000 नियमित ट्रेनें और 3,000 विशेष ट्रेनें शामिल होंगी।
इस दौरान लगभग 700 ट्रेनें लंबी दूरी की मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा 1800 ट्रेन कम दूरी (200-300 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली) वाली चलेंगी।
किन स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन?
1- सहरसा-टुंडला मेला स्पेशल 18, 22 और 27 जनवरी को सहरसा से चलेगी, जबकि वापसी में यह 19, 23 और 28 जनवरी को टूंडला से चलेगी।
2- रक्सौल-टुंडला स्पेशल (05205/05206) रक्सौल से चलेगी। 18 जनवरी को, और 20 जनवरी को टूंडला से अपनी वापसी।
3- धनबाद-टुंडला स्पेशल (03695/03696)
4- मुजफ्फरपुर-झूसी स्पेशल (05267/05268)
5- जयनगर-झूसी स्पेशल (05285/05286)
6- दरभंगा-झूसी स्पेशल (05295/05296)
42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
पूर्व रेलवे ने भी 42 जोड़ी ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जिससे 77500 से अधिक बर्थ की सुविधा श्रद्धालुओं को मिल पाएगी।
गाड़ी संख्या- 03409, मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03410, प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03021, हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03022, टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03025, हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03026, टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03029, हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03030, टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 03033, हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-03034 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन