दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदल गया। नोएडा, दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिसके बाद आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं। कई इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने शनिवार को सुबह के समय हल्की बारिश व आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं, हवाएं चल रही हैं। दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली है। इससे पहले शुक्रवार शाम अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम करीब पांच बजे दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी चलने लगी और उसके बाद हल्की बारिश हुई।
धूल भरी आंधी के बाद हुई बारिश
दिल्ली-एनसीआर में कल दिन के समय सूरज ने आग बरसाई। इस कारण शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हालांकि शाम होते-होते मौसम ने यू-टर्न लिया और बादल छाने से दिन में ही रात हो गई। शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली। इससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली।
आज हल्की बारिश व आंधी का येलो अलर्ट