Friday, December 5, 2025
Google search engine
Homeदेशआज भी इंडिगो की 150 से अधिक उड़ानें रद, क्रू की कमी...

आज भी इंडिगो की 150 से अधिक उड़ानें रद, क्रू की कमी और खराब मौसम की वजह से यात्री परेशान

इंडिगो एयरलाइन इस समय एक बड़े ऑपरेशनल दिक्कतों से गुजर रही है। आज लगातार तीसरे दिन भी देश भर के कई एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद करने की सूचना है। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को 200 से अधिक उड़ानों को रद किया गया था, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की कई उड़ानें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और दूसरे शहरों में ठप पड़ी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज दिल्ली से रवाना होने वाली 30 से अधिक उड़ानों को इंडिगों ने रद कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे के वजह के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है। हैदराबाद में भी करीब 33 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं। मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं।

देश भर में इंडिगो ने आज करीब 170 से अधिक उड़ानों को रद किया है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। बता दें कि इंडिगो प्रतिदिन 22000 से अधिक विमानों को ऑपरेट करता है। हालांकि, पिछले 3 दिनों से लगातार बड़ी संख्या में रद हो रही उड़ानों को लेकर कंपनी ने यात्रियों से माफी मांगी है।

बुधवार को एक आधिकारिक बयान में इंडिगो ने कहा कि तकनीकी दिक्कतों, सर्दी के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ी भीड़ और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स के कारण हमारे ऑपरेशन पर इतना बुरा असर पड़ा कि हमें कई उड़ानों रद करना पड़ रहा है।

Partners: lemon casino stelario casino bonus https://smokace-de.com/ unique casino https://es-wazamba.com/ stelario https://wazambaitalia.com/ smokace lemon casino nine casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments