Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homelatest NewsBollywood बायकॉट ट्रेंड पर बोले Suniel Shetty

Bollywood बायकॉट ट्रेंड पर बोले Suniel Shetty

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. सुनील ने अपने करियर में कईं हिट फिल्में दी हैं. इन सबके बीच सुनील ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में साल 2022 में शुरू हुए बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड पर खुलकर बात की साथ ही इसे एक बुरा दौर भी बताया और कहा कि वे ट्रोल अब कहीं नहीं हैं.

बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर क्या बोले सुनील शेट्टी
2022 सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी बजट की फिल्मों की रिलीज के दौरान बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड शुरू किया था. इस वजह से कईं फिल्मों को काफी नुकसान भी हुआ था. वहीं अब सुनील शेट्टी ने इस ट्रेंड पर बात की. एएनआई को दिए इंटरव्यू में  सुनील ने कहा, “मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक फेज था, एक आंदोलन था जो आया और चला गया. बॉलीवुड के साथ बहुत सारी चीज़ें हो रही थीं और ‘#बॉयकॉट बॉलीवुड’ एक वायरल चलन था, एक बड़ा आंदोलन जो उस समय हमारी इंडस्ट्री में पहले से ही जो हो रहा था उसे और ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा था.”

भगवान पर भी तो उंगली उठती है
इंटरव्यू के दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “लेकिन जब मैंने योगी जी से बात की, तो मैं ईमानदार था. पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह थी, ‘भगवान पर भी तो उंगली उठती है, हम तो इंसान हैं.’ उन्होंने इसे बहुत पॉजिटिवली लिया.”

बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड चलाने वाले ट्रोल अब कहां हैं?
सुनील ने आगे कहा, “ये सभी ट्रोल अब कहां हैं? क्या हैशटैग अब मौजूद है? सिर्फ 10 लोग इधर-उधर, सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड पोस्ट डालने का अब कोई मतलब नहीं रह गया है. उस समय इसका कोई मतलब नहीं था जब यह एक वायरल ट्रेंड बन गया था.मेरा मानना ​​है कि यह सिर्फ एक फेज था जिससे हम बाहर निकल गए. हम बस एक बुरे दौर से गुज़रे.

सुनील शेट्टी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी के पास कईं एक्साइटिंग प्रोजेक्ट्स हैं. वह निर्देशक स्वरूप राज मेदारा की अपकमिंग फैमिली ड्रामा ‘उड़ जा नन्हे दिल’ में गौरव कांबले और सुरेंद्र पाल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. इसके अलावा वह अपकमिंग एक्शन फिल्म कोड एआई में भी नजर आएंगें. सुनील के पास ‘हेरा फेरी 3’, ‘आवारा पागल दीवाना 2’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘शूटआउट एट बायकुला’ सहित कईं शानदार फिल्में हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments