Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
Homelatest Newsये कहानी नहीं हकीकत है: बेटे की चाहत में किया 11 माह...

ये कहानी नहीं हकीकत है: बेटे की चाहत में किया 11 माह के मासूम को अगवा, डर के चलते उठाया ऐसा काम… सब हैरान

आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा (39) के रूप में हुई है। आरोपी ने खुलासा किया है कि उसके यहां कोई बेटा नहीं था। इसलिए उसने मासूम को अगवा किया।

Young man kidnapped an 11 month old child in search of a son In Delhi

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जैतपुर इलाके में अपना वंश चलाने के लिए बेटे की चाहत में एक युवक ने सड़क किनारे बहन के साथ खेल रहे 11 माह के एक मासूम को अगवा कर लिया। आरोपी मासूम को अपने घर ले आया। लेकिन पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मासूम की तलाश शुरू कर दी। आरोपी को जब पता चला कि पुलिस मासूम की तलाश कर रही है तो वह बुरी तरह डर गया।

उसने पत्नी से कहा कि वह बच्चे को लेकर थाने जाए और पुलिस के हवाले कर दे। पत्नी ने ऐसा ही किया। पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा (39) के रूप में हुई है। आरोपी ने खुलासा किया है कि उसके यहां कोई बेटा नहीं था। इसलिए उसने मासूम को अगवा किया।

दक्षिण-पूर्व जिला के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि बुधवार शाम करीब 8.34 बजे उनकी टीम को एक महिला कॉलर ने बच्चे को अगवा करने की सूचना दी। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो वहां रश्मि नामक एक महिला मिली। रश्मि ने बताया कि वह नाला रोड, जैतपुर एरिया में ब्यूटी पार्लर का काम करती है।
बुधवार को वह अपनी आठ साल की बेटी व 11 माह के बेटे के साथ ब्यूटी पार्लर आई थी। वह काम में जुट गई बच्चे बाहर खेलने लगे। कुछ देर बाद उसकी बेटी ने बताया कि बाइक सवार एक व्यक्ति 11 माह के बेटे को उठाकर ले गया। रश्मि से शिकायत लेने के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया।
एसीपी रामफूल मीना, एसआई विजय व अन्य की टीम ने सीसीटीवी से पड़ताल की। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी की बाइक का नंबर मिल गया। पड़ताल करने पर पता चला कि नंबर किसी कंचन मिश्रा नामक महिला के नाम पर है, वह जैतपुर में ही रहती है। टीम उसके घर पहुंचने ही वाली थी कि सुबह करीब 10.40 कंचन जैतपुर थाने बच्चे के साथ पहुंच गई।

बच्चे के बारे में पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बात करने लगी। बाद में उसने हकीकत बता दी। उसने बताया कि उसके यहां आठ साल की एक बेटी है, लेकिन कोई बेटा नहीं है। उसके पति नवीन कुमार बेटे की चाहत में बच्चे को उठाकर अपने घर ले आए थे। पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया। नवीन नोएडा में एक जूते की कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments