Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeSportsT20 World Cup: सुपर-8 में भारत के मुकाबले तय, जानिए कब और...

T20 World Cup: सुपर-8 में भारत के मुकाबले तय, जानिए कब और किस टीम से भिड़ेगी रोहित की सेना

India’s T20 World Cup Super 8 Schedule : सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका और इंग्लैंड के बाद अब बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है। पूरा शेड्यूल यहां देखें…

अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में जारी टी20 विश्व कप 2024 अब सुपर-8 की तरफ पहुंच रहा है। ग्रुप चरण के 38 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच 39वां मुकाबला खेला जाएगा जबकि 18 जून को वेस्टइंडीज की अफगानिस्तान से भिड़ंत होगी। हालांकि, इन दोनों मैचों से कुछ असर नहीं पड़ेगा। सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी। 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंची हैं।

सुपर-8 की आठ टीमें तय
सुपर-8 की आठ टीमें तय हो चुकी हैं। इस टी20 विश्व कप में कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को चौंकाया, वहीं अमेरिका ने पाकिस्तान टीम को चौंका दिया। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कुछ पूर्व चैंपियन टीमें नहीं दिखेंगी। इनकी जगह अमेरिका, अफगानिस्तान जैसी नई और मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय की है। सुपर-8 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया है।

19 जून से सुपर-8 राउंड की शुरुआत
सुपर-8 राउंड की शुरुआत 19 जून को

अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच से होगी। इस राउंड में दो ग्रुप हैं। एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी

। हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर-8 राउंड के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही सीडिंग्स तय की गई थीं। जैसे कि भारत सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने पर भले ही अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहता, लेकिन उन्हें A1 ही माना जाता। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के लिए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ग्रुप (बी) में शीर्ष पर है, लेकिन उन्हें B2 का दर्जा दिया गया है। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल के मुकाबले और 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको सुपर-8 के शेड्यूल के बारे में बता रहे हैं…

आइए पहले टूर्नामेंट से पहले दी गई सीडिंग्स पर नजर डालते हैं…

ग्रुप A
A1: भारत, A2: अमेरिकाग्रुप-B
B1: इंग्लैंड, B2: ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-C
C1: अफगानिस्तान, C2: वेस्टइंडीज
ग्रुप-D
D1: दक्षिण अफ्रीका, D2: बांग्लादेशT20 World Cup 2024 Super 8 India Matches Schedule, Opponents, Dates, Match Timing, Venues All You Need to Know

दोनों ग्रुप तय

ग्रुप-1 ग्रुप-2
भारत इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया अमेरिका
अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश वेस्टइंडीज

 

सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

मैच तारीख
(भारत)
भारतीय समयानुसार स्थान
अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका 19 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 20 जून सुबह 6 बजे सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs भारत 20 जून रात 8 बजे बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 21 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका 21 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
यूएसए vs वेस्टइंडीज 22 जून सुबह 6 बजे बारबाडोस
भारत vs बांग्लादेश 22 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया 23 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट
यूएसए vs इंग्लैंड 23 जून रात 8 बजे बारबाडोस
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका 24 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
ऑस्ट्रेलिया vs भारत 24 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments