Thursday, January 16, 2025
Google search engine
Homelatest Newsnew year पर Squid Game के मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, तीसरे...

new year पर Squid Game के मेकर्स ने दिया बड़ा तोहफा, तीसरे सीजन के साथ खोला post credit scene का राज

कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम इस समय दुनियाभर में धूम मचा रही है। इस सीरीज का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज किया है। दर्शकों को ये सीजन पहले सीजन के मुकाबले थोड़ा फीका लगा। सेकेंड सीजन की वापसी के साथ ही तीसरे सीजन की चर्चा भी तेज हो गई थी। मेकर्स ने भी इसके फाइनल पार्ट के बारे में कई इंटरव्यूज में बात की थी। अब नेटफ्लिक्स ने नए साल के मौके पर फैंस को विश करते हुए सीजन 3 की रिलीज को कन्फर्म कर दिया है।

कब रिलीज होगा स्क्विड गेम का तीसरा सीजन?

स्क्विड गेम 3 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चारो तरफ इसी की चर्चा हो रही है। नए साल के मौके पर ऑडियंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें दो डॉल नजर आ रही हैं। जिनमें से एक को आपने पहले सीजन में देखा होगा और मेल डॉल को सीजन 2 के आखिरी पोस्ट क्रेडिट सीन में।

पोस्ट शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, ‘ऑल डॉल्ड अप एंड रेडी। स्क्विड गेम को देखने के लिए हो जाइए तैयार। साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर।’ इस पोस्ट के बाहर आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

‘स्क्विड गेम’ की स्टारकास्ट में कौन-कौन था?

‘स्क्विड गेम’ का निर्देशन और लेखन दोनों ही ह्वांग डोंग-ह्युक ने किया है। सीरीज के तीसरे पार्ट पर बात करते हुए उन्होंने बताया था कि इस सीजन को दर्शकों को गलती से मिस नहीं करना चाहिए। ऐसी इसलिए की डोंग-ह्युक ने इसमें कई सारी चीजें नई डाली हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आने वाले हैं जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।

इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो ग-जे, ली ब्युंग-हुन और वी हा-जुन अहम किरदार निभाते दिख रहे हैं। इनके अलावा यिम सी-वान, कांग हा-न्यूल, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ऐ-सिम, ली डेविड और ली जिन-यूके भी सीजन में कास्ट किए गए हैं।

कैसा था सीजन 2 का फाइनल एपिसोड?

26 दिसंबर को रिलीज हुए ‘स्क्विड गेम 2’ ने नेटफ्लिक्स पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। हर तरफ हर कोई बस इसी शो की बात कर रहा है। हालांकि शो के आखिरी एपिसोड की चर्चा ज्यादा हो रही है। आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि म्यांग-गी (प्लेयर नंबर 333), डे-हो (प्लेयर नंबर 388), ग्योंग-सोक (प्लेयर नंबर 246), योंग-सिक (प्लेयर नंबर 007), ह्यून-जू (प्लेयर नंबर 120), जून-ही (प्लेयरन नंबर 222) और जंग-बे (प्लेयर नंबर 390) की टीम गेम बनाने वालों के खिलाफ विद्रोह करने का फैसला लेते हैं।

इस विद्रोह में सेओंग गी-हुन भी शामिल होता वो लोग मिलकर एक जंग शुरू कर देते हैं। हालांकि अंत में लड़ाई पर काबू पाने के लिए प्लेयर नंबर 001 फिर से सब कुछ अपने कंट्रोल में ले लेता और फ्रंट मैन की पोस्ट पर आ जाता है।

ये बात सोचने वाली है कि मौका होने के बाद भी वो  गी-हुन को गोली नहीं मारता बल्कि उसके बेस्ट फ्रेंड को उसकी आंखों के सामने मार देता है। अब गी-हुन आगे क्या करता है और वो पुलिस ऑफिसर आइलैंड को ढूंढ पाता है या नहीं इसके लिए आपको तीसरे सीजन के स्ट्रीम होने का इंतजार करना होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments