Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsजाने वाली है Gautam Gambhir की कुर्सी, रोहित शर्मा को बाहर करने...

जाने वाली है Gautam Gambhir की कुर्सी, रोहित शर्मा को बाहर करने के बाद आई चौंकाने वाली खबर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी अब सुरक्षित नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हेड कोच पद से हटाया जा सकता है.

रिपोर्ट्स का दावा है कि गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम की कोचिंग संभालेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर को सिर्फ टेस्ट टीम की कोचिंग से हटाया जाएगा और वो लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम के साथ बने रहेंगे.

गौतम गंभीर हैं विवादों में

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर जब से टीम से जुड़े हैं वो विवादों में ही बने हुए हैं. उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन अच्छा होने की बजाए खराब ही हुआ है. पहले उनकी कोचिंग में टीम श्रीलंका से वनडे सीरीज हार गई.

उसके बाद न्यूजीलैंड से अपने ही घर पर 0-3 की हार मिली. अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी हाथ से जाने वाली है. सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि उनकी और रोहित शर्मा के बीच बन नहीं रही थी.

दोनों फैसलों पर एकमत नहीं रहते थे. गौतम गंभीर की कोचिंग का अंदाज कई खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा, जिसका असर अब ग्राउंड की परफॉर्मेंस पर नजर आ रहा है.

रोहित शर्मा भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिए गए. कहने को रोहित कप्तान हैं लेकिन सिडनी टेस्ट में उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया. वैसे ये दावा किया जा रहा है कि रोहित ने खुद आराम लिया है लेकिन ये कितना सही है ये भी एक बड़ा सवाल है.

वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच?

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अब जून में टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम पांच टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी. वही सीरीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज भी होगा.

ऐसे में लक्ष्मण को टेस्ट टीम की कोचिंग दी जानी तय मानी जा रही है. वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ हैं, वो अकसर छोटी सीरीज में बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ जाते हैं लेकिन जल्द उन्हें अब बड़ी भूमिका मिल सकती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments