बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब अंपायरिंग
हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर खराब अंपायरिंग का शिकार हुए। जोएल विल्सन ने फील्ड अंपायर सैकत शरफुद्दौला के निर्णय को ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस लेने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को कैच आउट करार दिया। दरअसल, पैट कमिंस ने वॉशिंगटन सुंदर को एक बाउंसर की। वॉशिंगटन सुंदर ने कमिंस की शॉर्ट पिच डिलीवरी को खेलने का प्रयास किया। हालांकि, गेंद कीपर के ग्लब्स में चली गई। ऑस्ट्रेलिया ने कैच की अपील की।
ऑस्ट्रेलिया ने लिया डीआरएस
फील्ड अंपायर सैकत ने नॉट आउट कर दिया। इसके बाद पैट कमिंस ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर विल्सन ने काफी देर रिप्ले देखा और तय किया कि गेंद सुंदर के ग्लब्स से लगकर कीपर के पास गई थी, जबकि गेंद जब ग्लब्स के पास थी तो स्निकोमीटर पर कोई स्पाइक नहीं थी। हालांकि, एक फ्रेम आगे करने पर उसमें हरकत दिखी, लेकिन गेंद ग्लब्स से दूर थी। फिर भी सुंदर को आउट करार दिया गया। अंपायर के इस फैसले ने नई बहस को जन्म दे दिया।