Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsफैंस का इंतजार हुआ खत्म! Ram Charan को action avatar में देखकर...

फैंस का इंतजार हुआ खत्म! Ram Charan को action avatar में देखकर खुश हो जाएगा दिल

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर () तेलुगु सिनेमा की इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। फैंस काफी समय से इसके ट्रेलर के इंतजार में थे।

हैदराबाद में रिलीज हुआ ट्रेलर

वहीं अब फिल्म रिलीज से 8 दिन पहले इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है। दो घंटे 40 मिनट लंबे इस टीजर में राम चरण का जबरदस्त रोल देखने को मिला। ट्रेलर गुरुवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया, जिसमें एसएस राजामौली भी मौजूद थे। इस फिल्म के जरिए शंकर तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं।

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म में रामचरण बाप-बेटा दोनों किरदार निभाते नजर आएंगे। जहां एक न्याय के लिए लड़ता है वहीं उनका दूसरा किरदार एक आईएएस अधिकारी है जो राजनीतिक व्यवस्था से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तैयार है। इस फिल्म में राम चरण के मल्टीपल किरदार देखने को मिलेंगे। कभी एक छात्र के रोल में, कभी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में तो कभी लुंगी पहने हुए किसी गांव के लड़के के रोल में। उनकी मां का किरदार अंजलि ने निभाया है जबकि कियारा फिल्म में उनकी प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी। राम चरण एसजे सूर्या नाम के एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री का पर्दाफाश करते दिखाई देंगे।

तीन साल बाद वापसी कर रहे राम चरण

RRR के बाद राम चरण को दोबारा से पर्दे पर देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। आरआरआर साल 2022 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आए थे। बता दें कि गेम चेंजर की शूटिंग साल 2021 में शुरू हो गई थी लेकिन इसकी शूटिंग को खत्म होने में काफी समय लगा और फिल्म आखिरकार 2024 में पूरी हुई। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और साईं माधव बुर्रा ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं।

कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर

फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें रामचरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील, नवीन चंद्रा भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले दिल राजू और सिरीश ने किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments