हैदराबाद में रिलीज हुआ ट्रेलर
क्या होगी फिल्म की कहानी?
तीन साल बाद वापसी कर रहे राम चरण
RRR के बाद राम चरण को दोबारा से पर्दे पर देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। आरआरआर साल 2022 में आई थी। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आए थे। बता दें कि गेम चेंजर की शूटिंग साल 2021 में शुरू हो गई थी लेकिन इसकी शूटिंग को खत्म होने में काफी समय लगा और फिल्म आखिरकार 2024 में पूरी हुई। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है और साईं माधव बुर्रा ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें रामचरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, समुथिरकानी, सुनील, नवीन चंद्रा भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले दिल राजू और सिरीश ने किया है।