कब और कहां देखें 82वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?
पायल कपाड़िया की फिल्म से फैंस की उम्मीदें
हॉलीवुड शोज के बीच पायल कपाड़िया की फिल्म ने भारतीय फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पायल की कपाड़िया की फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर में नामांकन मिला है। साथ ही पायल की फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस मूवी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पर खूब नाम कमाया है। ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने गोथम अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता था।
क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें इस फिल्म के बारे में तो ये एक मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म है जिसकी कहानी मुंबई की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें प्रभा और अनु नाम कीदो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं। फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है।