देश में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है.
शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. सबसे ज्यादा हालात आईजीआई हवाई अड्डे पर खराब रहे. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, कोहरे की वजह से 507 उड़ानें प्रभावित हुईं. इसके अलावा खराब मौसम की वजह से 15 उड़ानों को रद्द तक करना पड़ा है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर बना हुआ है.
इसके कारण 5-6 जनवरी को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश, बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और 5 से 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
घने कोहरे से दिल्ली के हालात हुए खराब
शुक्रवार से पूरा उत्तर भारत कोहरे से घिरा हुआ है. दिल्ली में हालात सबसे ज्यादा खराब बने हुए हैं. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बुरी तरह से प्रभावित हुई. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है.
शनिवार की सुबह भी कोहरे ने दिल्ली और एनसीआर को अपनी चपेट में ले रखा है. हवाई और सड़क के साथ ही ट्रेन ऑपरेशन पर भी असर पड़ा है.
शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं और रवाना हुईं. एयर ट्रैफिक भी इससे अछूता नहीं रहा. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 4 जनवरी को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. खासकर सुबह के समय हालात खराब रहेंगे.
छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ इलाकों, असम और मेघालय में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इतनी रही कोहरे के बीच विजिबिलिटी
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच और कानपुर में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई.
वहीं, फुरसतगंज और वाराणसी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दृश्यता 500 मीटर रही. इसके अलावा श्रीनगर में 500 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 500 मीटर, पंजाब के पटियाला और अमृतसर में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई.
कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है.अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की भी संभावना नहीं है.
उसके बाद 2-3 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य को छोड़कर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है, जहां अगले 3 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.