Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiDharamshala जाना हुआ और भी आसान… अब Noida, Jaipur और Dehradun से...

Dharamshala जाना हुआ और भी आसान… अब Noida, Jaipur और Dehradun से चलेंगी Flights

हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला अपनी खूबसूरती के लिए बहुचर्चित है. देश-दुनिया से लोग यहां घूमने फिरने और भव्य मंदिरों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

लेकिन अब यहां पहुंचना और भी आसान हो गया है. धर्मशाला के लिए पहले दिल्ली और चंडीगढ़ से ही फ्लाइट्स पहुंचती थीं. लेकिन अब तीन और शहरों से भी यहां के लिए फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है. इसकी तारीख भी सामने आ गई है.

कांगड़ा जिले में स्थित गग्गल एयरपोर्ट के लिए नोएडा, जयपुर और देहरादून के लिए नई हवाई सेवाएं 30 मार्च से शुरू होंगी. ये नई हवाई सेवाएं धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट को नोएडा, जयपुर और देहरादून एयरपोर्ट से जोड़ेंगी. तीन नए रूट में से जेवर एयरपोर्ट से परिचालन अप्रैल 2025 तक शुरू किए जाने की उम्मीद है.

दो शिफ्टों में किया जाएगा परिचालन

गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि हम यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं. 30 मार्च से दो शिफ्टों में परिचालन किया जाएगा.

इससे सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्बाध उड़ानें संभव हो सकेंगी. मौजूदा वक्त में एयरपोर्ट से हर रोज छह उड़ानें संचालित होती हैं. गर्मियों के महीनों में इनके बढ़कर 10 हो जाने की उम्मीद है.

अपग्रेडेशन का क्या है फायदा

उन्होंने आगे बताया- शाम की सेवाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं. इस अपग्रेडेशन से आने वाले दिनों में हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहरों से जुड़ने में सुविधा होगी. इससे यात्रा लागत में कमी आएगी.

लंबे समय से की जा रही मांग

गग्गल एयरपोर्ट को अमृतसर और बिहार में बोधगया जैसे बौद्ध तीर्थ स्थलों से जोड़ने की लंबे समय से मांग की जा रही है. हाल ही में बौद्ध आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भी गग्गल एयरपोर्ट को अन्य बौद्ध स्थलों से जोड़ने की वकालत की थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments