Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest NewsSupreme Court की कमेटी आज Dallewal से करेगी मुलाकात, किसान नेता की...

Supreme Court की कमेटी आज Dallewal से करेगी मुलाकात, किसान नेता की हालत नाजुक; Punjab government भी सौंपेगी रिपोर्ट

Supreme Court Hearing सुप्रीम कोर्ट की ओर से किसानों की समस्याओं के हल के लिए गठित की गई उच्च स्तरीय कमेटी सोमवार को खनौरी जाएगी। कमेटी वहां पिछले 41 दिन से आमरण अनशन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मुलाकात करेगी। रविवार को पंजाब सरकार ने एक बार फिर डल्लेवाल को चिकित्सा सुविधा के लिए मनाने का प्रयास किया।

सरकार को सुप्रीम कोर्ट में देनी है रिपोर्ट

पूर्व डीआईजी नरेंद्र भार्गव विशेष रूप से खनौरी पहुंचे और डल्लेवाल को मनाने का प्रयास किया पर किसानों ने डल्लेवाल की सेहत ठीक नहीं होने की बात कहकर उन्हें मिलने नहीं दिया।
यही नहीं, उनके साथ आई सेहत विभाग की टीम को भी डल्लेवाल की जांच नहीं करने दी। बता दें कि सोमवार को ही पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में डल्लेवाल को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देनी है।

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी आज करगी मुलाकात

उधर, सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में बनाई कमेटी सोमवार को खनौरी में डल्लेवाल से दोपहर तीन बजे मुलाकात करेगी।

इस कमेटी में कृषि नीति के विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा, कृषि आर्थिक नीतियों के माहिर आरएस घुमण, पंजाब किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सुखपाल सिंह और पूर्व डीजीपी बीएस संधू शामिल हैं। काबिले गौर है कि कमेटी ने पहले भी संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक को बातचीत के लिए बुलाया था।

सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे डल्लेवाल

निजी डॉक्टर डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रही निजी डाक्टरों की टीम में शामिल डॉ. खुशप्रीत कौर गिल ने कहा कि डल्लेवाल कई दिनों से ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं। शनिवार शाम से जगजीत सिंह डल्लेवाल को बार-बार उल्टियां आ रही हैं, जिसकी वजह से उनको काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उनके लिवर और किडनी में खराबी आई है। अगर अब वे आमरण अनशन खत्म भी कर देते हैं तो भी उनके शरीर के अंग पूरी तरह से काम पाएं, यह संभावना बेहद कम है।

‘महापंचायत ने साबित किया कि मोर्चा बना जन आंदोलन’

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल, काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि खनौरी व शंभू में जारी मोर्चा केवल दो किसान नेताओं का है, लेकिन शनिवार को हुई महापंचायत से साफ हो गया है कि किसानों की मांगों व मुद्दों पर लड़ने वाला असली मोर्चा यही है। यह मोर्चा अब जन आंदोलन बन चुका है। 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments