सरकार को सुप्रीम कोर्ट में देनी है रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी आज करगी मुलाकात
उधर, सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्व जस्टिस नवाब सिंह की अगुआई में बनाई कमेटी सोमवार को खनौरी में डल्लेवाल से दोपहर तीन बजे मुलाकात करेगी।
सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे डल्लेवाल
निजी डॉक्टर डल्लेवाल की सेहत पर नजर रख रही निजी डाक्टरों की टीम में शामिल डॉ. खुशप्रीत कौर गिल ने कहा कि डल्लेवाल कई दिनों से ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे हैं। शनिवार शाम से जगजीत सिंह डल्लेवाल को बार-बार उल्टियां आ रही हैं, जिसकी वजह से उनको काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। उनके लिवर और किडनी में खराबी आई है। अगर अब वे आमरण अनशन खत्म भी कर देते हैं तो भी उनके शरीर के अंग पूरी तरह से काम पाएं, यह संभावना बेहद कम है।
‘महापंचायत ने साबित किया कि मोर्चा बना जन आंदोलन’
किसान नेता सुरजीत सिंह फूल, काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जो लोग कह रहे थे कि खनौरी व शंभू में जारी मोर्चा केवल दो किसान नेताओं का है, लेकिन शनिवार को हुई महापंचायत से साफ हो गया है कि किसानों की मांगों व मुद्दों पर लड़ने वाला असली मोर्चा यही है। यह मोर्चा अब जन आंदोलन बन चुका है।