अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जंगलों में लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई है। यह आग सबसे पहले Pacific Palisades के जंगल में लगी थी, लेकिन अब यह आग 6 अन्य जंगलों में भी फैल चुकी है।
आग की लपटें अब जंगलों से बाहर रिहायशी इलाकों में पहुंच चुकी हैं, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मिली खबर के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
आग के कारण इमारतों का ढेर, जलते हुए घर, और राख में तब्दील होती प्रकृति ने इस घटना को विनाशकारी बना दिया है। इस भयावह हादसे से अब तक 50 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है और आग के कारण सात लोगों की मौत भी हो चुकी है।
यह आग कैलिफोर्निया के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी और विनाशकारी मानी जा रही है। यह आग अब तक लगभग 2900 एकड़ के क्षेत्र में फैल चुकी है और इसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
खासतौर पर हॉलीवुड सहित लॉस एंजेलिस के कुछ प्रमुख इलाकों में मशहूर हस्तियों के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इनमें कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स, और मैंडी मूर जैसे सितारे शामिल हैं, जिनके घरों को भी आग से नुकसान हो सकता है।
लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग Pacific Palisades के जंगल में लगी है, जिससे लगभग 20,000 एकड़ भूमि जलकर राख हो चुकी है। हालांकि, अभी तक केवल 6 फीसदी जंगल को ही बुझाया जा सका है।
बाकी जंगलों की आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग की लपटें तेज हवाओं की वजह से और भी फैल रही हैं। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों को आग बुझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हवा की दिशा और गति बदलने से आग लगातार नए इलाकों में फैलती जा रही है।
आग बुझाने के लिए 60 से ज्यादा कंपनियों और फायरफाइटर्स की टीमें काम में लगी हैं, साथ ही हेलिकॉप्टर और विमानों के जरिए पानी की बौछार की जा रही है। इसके बावजूद, पानी की भारी कमी और तेज हवाओं के कारण आग को नियंत्रित करना बेहद कठिन हो रहा है। आग बुझाने के प्रयासों में जारी कठिनाई को देखते हुए, अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉस एंजेलिस और कैलिफोर्निया में इस आग से कुल 135 से 150 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसमें इंश्योरेंस रिकवरी का आंकड़ा भी शामिल है।
अब तक करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है, और रेस्क्यू टीमों द्वारा उनका बचाव किया जा रहा है। इस दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आग से सुलगते हुए घर, चीखते हुए लोग, और भागते हुए जानवरों के दृश्य सामने आ रहे हैं।
लोग हड़बड़ी में इधर-उधर भाग रहे हैं, और हर तरफ धुआं और अंधेरा है। इस भयानक दृश्य ने सभी को हतप्रभ कर दिया है और गंभीर स्थिति की ओर इशारा किया है।
क्या है आग के फैलने का कारण
आग के फैलने का कारण सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद, तूफानी हवाएं इसके फैलने का मुख्य कारण बन रही हैं।
आग को लेकर आपातकालीन स्थिति घोषित
लॉस एंजेलिस की मेयर कैरन बास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान लोगों की जान बचाने पर है। उनका कहना है कि जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा, तब इसका आंकलन किया जाएगा कि कहां चूक हुई और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
मेयर ने स्थानीय अधिकारियों से हर संभव प्रयास करने की अपील की है ताकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा सके और उन्हें राहत पहुंचाई जा सके।
कैलिफोर्निया सरकार ने भी इस आग को लेकर आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी है और हर संभव संसाधन आग बुझाने और राहत कार्यों के लिए लगाया गया है। आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टरों और विमानों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।