Friday, April 18, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनस्वीडिश एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने पर किया बेहतरीन डांस, वीडियो हुआ वायरल;...

स्वीडिश एक्ट्रेस ने पंजाबी गाने पर किया बेहतरीन डांस, वीडियो हुआ वायरल; आमिर के साथ आई नजर

एली एवराम ने छत पर एक बेहतरीन डांस किया है। यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

अभिनेत्री एली अवराम बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वह बेहतरीन डांसर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपनी बेतरीन तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करती हैं। हाल ही में एली अवराम ने शानदार डांस किया है। इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

बीडियो में क्या है?
एली एवराम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एली एवराम ने पंजाबी गाना ‘लोर लोर जी’ पर बेहतरीन डांस किया है। एली एवराम ने ब्लैक आउटफिट में बेहतरीन मूव्स दिखाए हैं। डांस करते हुए वह चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे ही हैं और काफी खुश हैं। एली एवराम ने सफेद जूते पहने हैं और अपने बाल खुले छोड़े हैं। वीडियो देखकर लगता है एली एवराम ने छत पर डांस किया है।

यूजर ने जमकर की तारीफ
एली एवराम ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘लोर लोर जी जस्सी जी क्या वाइब है इस गाने में।’ इस वीडियो को कई यूजर लाइक कर रहे हैं। कई यूजर इस पर दिल और फायर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है ‘मेरी फेवरेट अभिनेत्री’। एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘आप खुद ही वाइब हो।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘आपके पैर और आपके मूव्स अच्छे हैं।’

एली अवराम का काम
एली एवराम के काम की बात करें तो वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बी हैप्पी’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने जज का किरदार निभाया है। फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन अहम किरदार में हैं। एली ‘किस किस को प्यार करूं’ में नजर आ चुकी हैं। वह आमिर खान के साथ ‘हरफन मौला’ गाने में नजर आ चुकी हैं। इस गाने में उन्होंने बेहतरीन डांस किया था।

Partners: lemon casino 50 free spins nine casino download lemon casino lemon casino lemon casino https://fr-uniquecasino.com/ https://amunraitalia.com/ https://stelario-de.com/ nine casino https://ninecasinoceske.com/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments