Thursday, July 10, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजनजिस एक्ट्रेस के साथ दी हिट फिल्में उसकी बेटी को नहीं पहचान...

जिस एक्ट्रेस के साथ दी हिट फिल्में उसकी बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें संजय दत्त एक पार्टी से बाहर आ रहे हैं। पैपराजी से बातचीत के दौरान एक नई एक्ट्रेस का जिक्र होता है, जिसे संजय दत्त पहचान नहीं पाते हैं। जबकि यह यंग एक्ट्रेस संजय दत्त की एक को-एक्ट्रेस की बेटी है। इस को-एक्ट्रेस के साथ संजय कई फिल्में कर चुके हैं।

हाल ही में पैपराजी से एक मस्ती भरी मुलाकात संजय दत्त की हुई। मुंबई में बारिश हो रही थी और पैपराजी संजय दत्त का इंतजार कर थे ताकि वह एक्टर की फोटो क्लिक कर सकें। अचानक संजय दत्त पार्टी से बाहर आते हैं और पैपराजी से बात करने लगते हैं। यह बातचीत मजेदार तो थी ही, इस बातचीत के दौरान संजय दत्त की एक को-एक्ट्रेस की बेटी का जिक्र हुआ लेकिन वह उसे पहचान नहीं पाए। जबकि इन दिनों वह यंग एक्ट्रेस चर्चा में हैं और अक्सर अपनी मां के साथ दिखती है। मां भी बॉलीवुड की एक फेमस एक्ट्रेस है। जानिए कौन है वो एक्ट्रेस और उनकी बेटी?

संजय दत्त ने पैपराजी को क्या कहा
सोशल मीडिया पर संजय दत्त का जो वीडियो वायरल है, उसमें वह पैपराजी को कहते हैं, ‘बारिश हो रही है, घर जाओ तुम लोग।’ इस पर पैपराजी कहते हैं, ‘बस राशा का इंतजार कर रहे हैं? उसकी फोटो लेकर चले जाएंगे।’ फिर  संजय दत्त बोले- ‘कौन राशा?’ इस सवाल के जवाब में पैपराजी कहते हैं, ‘रवीना टंडन की बेटी।’ यह सुनकर संजय गर्दन हिलाते हैं और पैपराजी को पूछते हैं, ‘खाना खाया कि नहीं?’ संजय दत्त के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने भी कमेंट किया है। कई लोग कहते दिखे, ‘हम भी पूछने वाले हैं कौन राशा?

संजय दत्त ने रवीना संग की ये चर्चित फिल्में 
संजय दत्त रवीना की बेटी राशा को चाहे पहचान ना पाए हों लेकिन 90 की हिट एक्ट्रेस के साथ उन्होंने कई फिल्में की हैं। वह ‘आतिश फील द फायर(1994)’, ‘एलओसी कारगिल(2003)’ और ‘रक्त (2004)’ जैसी फिल्में रवीना के साथ कर चुके हैं। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।

संजय दत्त का करियर फ्रंट 
हाल ही में संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ रिलीज हुई। इस फिल्म में वह एक घोस्ट हंटर के रोल में नजर आए। जल्द ही संजय दत्त की एक और फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। वह ‘केडी द डेविल’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में भी रहे हैं।

Partners: wazamba nine casino unique casino 20 free spins https://smokace-de.com/ https://lemoncasinomagyar.com/ sportuna verde casino wazamba casinozer verde casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments