Friday, December 5, 2025
Google search engine
Homedelhiहिंदूराव अस्पताल ने मनाया 75वां स्थापना दिवस

हिंदूराव अस्पताल ने मनाया 75वां स्थापना दिवस

दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हिंदूराव अस्पताल दिल्ली का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान के 75वें स्थापना दिवस और वार्षिक दिवस 2025 के उपलक्ष में एक समारोह का आयोजन किया गया। पिछले सात दशकों में अस्पताल ने लगातार जनताए विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। इस मौके कर मेयर सरदार राजा इकबाल, अध्यक्ष स्थायी समिति सत्या शर्मा, निगम आयुक्त अश्विनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल,चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. आनंद प्रकाश नारनौलिया, निदेशक अस्पताल प्रशासन, डॉ. राजेश के. बंसल सहित हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टॉफ मौजूद थे।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली के मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने अस्पताल के 75 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदूराव अस्पताल ने हमेशा जरूरतमंद नागरिकों को सहानुभूति, देखभाल और समर्पण के साथ उपचार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर नर्सें और पैरामेडिकल स्टाफ जिस निष्ठा और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। निगम अपने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस अवसर पर निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने कहा कि हिंदूराव अस्पताल का दिल्ली की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का एक लंबा, समृद्ध और विश्वसनीय इतिहास रहा है। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को दीक्षांत समारोह की बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टरों को भगवान की उपमा दी जाती है क्योंकि वे अपने समर्पण, सेवा और मानवीय संवेदना से लोगों को नया जीवन देते हैं।

Partners: https://lemoncasino77.com/ lemon casino https://ninecasinoceske.com/ casinozer avis forum nine casino nine casino lemon casino nine casino https://lemoncasino77.com/ lemon casino
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments