Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homelatest Newsकोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पंजाब में अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पंजाब में अलर्ट

देश के बढ़ते कोरोना केसों को लेकर पंजाब सरकार भी सख्त नजर आ रही है. जिसको लेकर पंजाब सरकार की तरफ से कोविड एडवाइजरी जारी की गई है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि भारत के कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 के मामलों की वृद्धि हुई है. इसलिए प्रदेश के सभी लोगों को कोविड एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा.

लोगों को इस एडवाइजरी का करना होगा पालन
• भीड़-भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों पर मास्क पहनना होगा.
• डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों की देखभाल करते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य एहतियाती उपायों का पालन करना होगा।
• छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकना होगा.
• उपयोग किए गए टिश्यू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकना होगा.
• बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें. हाथों को साबुन और पानी से धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग करें. हाथ जरूर धोएं, भले ही वे दिखने में साफ हों।
• श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर खुद को अन्य लोगों से अलग रखें.
• यदि आप अस्वस्थ महसूस करें (बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई आदि) तो डॉक्टर से मिलें. डॉक्टर के पास जाते समय अपना मुंह और नाक ढकने के लिए मास्क पहनें.
• अगर कोविड के लक्षण दिखाई तो तुरंत उसकी जांच करवाएं.
• बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं बच्चों को भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचाकर रखें.
• अपने हाथों से अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें.
• सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.
• किसी भी श्वसन लक्षण/बीमारी के मामले में खुद से दवाईयां ना लेकर डॉक्टर की सलाह से दवाईयां लें.

आपको बता दें कि 2 दिन पहले चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी. वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी सभी राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर कोविड को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश दिए है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments