देश को कोविड के सब वेरिएंट JN.1 का दायरा बढ़ गया है. कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्ते के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के मामलों तेजी रिपोर्ट की गई है. अभी तक पूरे देश में JN.1 के 157 मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 78 केस केरल में दर्ज हुए हैं. जबकि गुजरात में नए वेरिएंट के 34 मरीज मिले हैं. गोवा 18 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. कर्नाटक में सब वैरिएंट JN.1 के 8 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि महाराष्ट्र में 7 और राजस्थान के 5 मरीजों में नया सब वेरिएंट मिला है. तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में दो मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना का हर अपडेट यहां जानिए.
कोविड के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. लोगों को अलर्ट रहने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा गया है. कोरोना का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए.