आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर राज्यसभा सांसद सदीप पाठक ने टिप्पणी की है। संदीप पाठक और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए शामिल होंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। गठबंधन I.N.D.I.A में बैठकों का दौर जारी है साथ ही सीट शेयरिंग का मुद्दा सबसे बड़ा है। जिसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से भी सीट शेयरिंग को लेकर बयान सामने आ रहे हैं। राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद सदीप पाठक ने सीट शेयरिंग को लेकर टिप्पणी की है।
मीडिया से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि न केवल दिल्ली बल्कि जहां पर भी आम आदमी पार्टी है। वहां के लिए भी चर्चा होगी।