Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeSportsRajasthan News: DLSA ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, न्यायिक...

Rajasthan News: DLSA ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन, न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी और वकील लेंगे हिस्सा

Sawai Madhopur: जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान स्थित खेल स्टेडियम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनका आज शुभारंभ किया गया।

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पांच खेलों में 60 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, एथलेटिक्स, कैरम जैसे खेल आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं समेत मंत्रालयिक कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर विजेता होने वाले खिलाड़ी संभाग स्तर पर, संभाग स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी खेल भावना से भरपूर उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments