दिल्ली एक तरफ दिल्ली में चारों तरफ पानी के लिए लोग तरह से हैं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार का कहना है कि पानी पीछे से नहीं छोड़ा जा रहा अगर हम ध्यान से देखें तो दिल्ली सरकार किस तरह से पानी का दुरुपयोग कर रही है अभी हाल ही में बुराड़ी संत नगर वजीराबाद इन इलाकों में पानी की खास शॉर्टेज है और प्राइवेट माफिया पानी को ब्लैक कर रहे हैं और इधर देखें तो किस तरह से पाइपलाइन से हजारों लीटर पानी बह रहा है क्या यह सरकार को यह नहीं मालूम की पानी का किस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है और ऐसे में सरकार राजनीति कर रही है क्या आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता क्या जवाब देगी शादी सरकार नहीं जानती।