Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsमुश्किल समय में Rohit-Virat को मिला दिग्गज Yuvraj Singh का सपोर्ट

मुश्किल समय में Rohit-Virat को मिला दिग्गज Yuvraj Singh का सपोर्ट

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 के अंतर से हार झेलनी पड़ी। इस पूरी सीरीज में टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे।

रोहित ने सीरीज के तीन मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जबकि विराट ने 23 की मामूली औसत से 190 रन बनाए। दोनों के खराब प्रदर्शन और टीम के हारने के बाद फैंस भड़क रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को सपोर्ट मिला है।

युवराज ने दुबई में ‘पीटीआई’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे हिसाब से न्यूजीलैंड से हारना ज्यादा दुखद है। क्योंकि वे हमें हमारे घर में 3-0 से हराकर गए। आप जानते हैं कि यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर भी स्वीकार्य है क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं और इस बार आप हार गए। ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से एक प्रभावशाली टीम रही है।’

दोनों ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया- युवराज

युवराज ने रोहित-बुमराह को लेकर कहा, ‘दोनों ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है और वे हमारे दिग्गज खिलाड़ी हैं। हम अपने महान खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं और उनके बारे में काफी बुरी बातें कह रहे हैं।

लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है कि हम हार गए और उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला।’

रोहित ने टीम को खुद से आगे रखा- रोहित

युवराज ने कोचिंग स्टाफ का भी बचाव किया और कहा, ‘मुझे लगता है कि हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर, सिलेक्टर के तौर पर अजीत अगरकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह।

यह सभी इस समय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्हें ही यह तय करना है कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट का क्या होगा। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात है। मैंने पहले कभी नहीं देखा कि कप्तान का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा हो और वह खुद बाहर चला गया हो। यह रोहित की महानता है कि उन्होंने टीम को खुद से आगे रखा है।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments