Saturday, December 28, 2024
Google search engine
HomeमनोरंजनIra Nupur Wedding: उदयपुर में शुरू हुआ पारंपरिक शादी का जश्न, पति...

Ira Nupur Wedding: उदयपुर में शुरू हुआ पारंपरिक शादी का जश्न, पति नूपुर शिकरे के साथ रोमांटिक हुईं आयरा, लगाए

3 जनवरी को आधिकारिक रूप से शादी के बंधन में बंधने के बाद आयरा और नूपुर की पारंपरिक शादी के कार्यक्रम उदयपुर में आज से शुरू हो जाएगा। शादी कार्यक्रम शुरू होने से पहले यह जोड़ी एक दूसरे के साथ डांस करती हुई नजर आई, जिसका वीडियो आयरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है।

Aamir Khan Daughter Ira And Nupur Shikhare Traditional wedding celebration started in Udaipur See pictures

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा और नूपुर शिकरे 3 जनवरी को आधिकारिक रूप से शादी के बंधन में बंध गए। परिवार और करीबियों की मौजूदगी में दोनों ने मैरिज पेपर पर हस्ताक्षर करके शादी रचाई। इसके बाद यह नई नवेली जोड़ी पारंपरिक रूप से शादी के बंधन में बंधने के लिए उदयपुर रवाना हो गई। अब आयरा ने उदयपुर में अपने पति नूपुर के साथ प्यार भरे पल बिताते हुए कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इसमें आयरा डांस करती हुई भी नजर आ रही हैं।

पति नूपुर शिकरे के लिए आयरा ने गाया गाना
गौरतलब है कि उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में दोनों पारंपरिक रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे, आयरा और नूपुर शिकरे तीन दिन पहले यानी 5 जनवरी को ही उदयपुर पहुंच गए थे। इस पारंपरिक शादी कार्यक्रम आज से शुरू हो जाएगा, लेकिन इस पारंपरिक शादी का जश्न पहले से ही शुरू हो गया है। आयरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें आयरा अपने पति के लिए गाना गाते हुए दिख रही हैं। एक अन्य वीडियो में वह उनकी गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं।

10 जनवरी को होगी शादी
वहीं, तीन दिन तक चलने वाली इस पारंपरिक शादी में 8 जनवरी यानी आज मेहंदी की रस्म होगी। इसके बाद 9 जनवरी को पजामा पार्टी और संगीत समारोह होगा। इसके बाद 10 जनवरी को पारंपरिक रीति रिवाज से दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस पारंपरिक शादी के लिए पूरे ताज अरावली रिजॉर्ट को बुक किया गया है। शादी समारोह में शामिल होने वाले 250 मेहमानों के लिए 176 कमरों को रिजर्व रखा गया है। शादी कार्यक्रम के बाद इस नई नवेली जोड़ी के लिए 13 जनवरी को नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments