पंजाब में दसवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 14 तक अवकाश रहेंगे। पंजाब में 4.3 डिग्री के साथ गुरदासपुर सबसे ठंडा रहा। वहीं दृश्यता मात्र 50 मीटर दर्ज की गई।
पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। सुबह के समय घना कोहरा भी कहर बरपा रहा है। उत्तर भारत के ज्यादा क्षेत्रों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। घने कोहरे के कारण पंजाब में तीन जगह हुए सड़क हादसों में 1 की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।वहीं, पंजाब में शीतलहर के चलते सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों में छुटि्टयां बढ़ा दी गई हैं। अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए पंजाब में दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8 से 14 जनवरी तक छुट्टियां की जाती हैं।
यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। दूसरी ओर चंडीगढ़ के सभी सरकारी, एडेड व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं, लेकिन इन्हें ऑनलाइन कक्षाएं चलानी होंगी। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के स्कूल नौ जनवरी से खुल जाएंगे।
वहीं, कोहरे की मार से रेल यातायात पर असर बना हुआ है। पंजाब के विभिन्न शहरों से जाने और आने वालीं करीब 20 रेलगाड़ियां दो से छह घंटे तक देरी से चल रही हैं। रविवार को मौसम के खराब होने से शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली सात फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, वहीं 10 लेट रहीं।
चंडीगढ़ से मुंबई, पुणे, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बंगलूरू की उड़ानें रद्द की गईं। मौसम विभाग के अनुसार आठ से 10 जनवरी के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हरियाणा में सोमवार को भी भीषण से अधिक ठंड की स्थिति बनी रह सकती है।रविवार को पंजाब में गुरदासपुर का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सूबे में सबसे कम है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार व मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
साथ ही अगले दो दिन घने से बेहद घना कोहरा पड़ने का अलर्ट भी जारी हो गया है। कुछ जगहों पर सीवियर कोल्ड-डे की स्थिति रह सकती है। रविवार सुबह के समय अमृतसर, पटियाला व लुधियाना में दृश्यता मात्र 50 मीटर तक की रही।
कहां कितना रहा न्यूनतम पारा
शहर न्यूनतम पारा
- गुरदासपुर 4.3
- अमृतसर 5.8
- लुधियाना 6.5
- पटियाला 7.0
- पठानकोट 6.2
- बठिंडा 7.0
- फरीदकोट 7.0
- नहीं हो पाया रणजी का मैच
चंडीगढ़ में रविवार को धुंध छाए होने के कारण दृश्यता काफी कम नहीं। इसका असर शहर में चल रही रणजी ट्रॉफी के मैच पर दिखाई दिया। कम रोशनी के कारण चंडीगढ़ और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।हिमाचल में बदल सकता है मौसम
शिमला। हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव के आसार हैं। सोमवार को पूरे प्रदेश में धुंध का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार को प्रदेशभर में और बुधवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 11 और 12 जनवरी को मौसम फिर साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।जम्मू नहीं जा पाए नड्डा
धुंध के कारण भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को जम्मू में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण जम्मू हवाईअड्डे पर उनकी उड़ान के नहीं पहुंच पाने के कारा नड्डा के जम्मू दौरे को रद्द करना पड़ा।