पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सर्च अभियान के दौरान सीमांत गांव हजारा सिंह वाला में टूटा हुआ पाकिस्तानी ड्रोन मिला है।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सतलुज दरिया के पानी में टूटा पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा है। रविवार शाम तीन बजे बीएसएफ जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया। गांव हजारा सिंह वाला के पास सतलुज दरिया के पानी में से टूटा पाकिस्तानी ड्रोन मिला है।
हुआ यूं कि सतलुज दरिया सूख चुका है। कई जगह पानी बहुत कम है। पानी नहीं होने पर ये ड्रोन नजर आ गया। शायद बीएसएफ की गोली लगने से ये दरिया के पानी में गिर गया होगा अब पानी सूखने पर नजर आया है। उक्त गांव सरहद से सटा हुआ है।