Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeताजा खबरPunjab: बीएसएफ को सर्च अभियान दौरान मिला टूटा पाकिस्तानी ड्रोन

Punjab: बीएसएफ को सर्च अभियान दौरान मिला टूटा पाकिस्तानी ड्रोन

पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सर्च अभियान के दौरान सीमांत गांव हजारा सिंह वाला में टूटा हुआ पाकिस्तानी ड्रोन मिला है।

Punjab: BSF found broken Pakistani drone during search operation

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सतलुज दरिया के पानी में टूटा पाकिस्तानी ड्रोन पड़ा है। रविवार शाम तीन बजे बीएसएफ जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया। गांव हजारा सिंह वाला के पास सतलुज दरिया के पानी में से टूटा पाकिस्तानी ड्रोन मिला है।

हुआ यूं कि सतलुज दरिया सूख चुका है। कई जगह पानी बहुत कम है। पानी नहीं होने पर ये ड्रोन नजर आ गया। शायद बीएसएफ की गोली लगने से ये दरिया के पानी में गिर गया होगा अब पानी सूखने पर नजर आया है। उक्त गांव सरहद से सटा हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments