शनिवार के कैंप में 31538 इंतकाल के मामले हल हुए हैं। रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को आयोजित कैंप को आम लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है..
पंजाब भर में 6 जनवरी को लगाए विशेष इंतकाल कैंपों की सफलता से उत्साहित होकर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 जनवरी को राज्य में फिर से ऐसे की विशेष कैंप लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर की सभी तहसीलों और सब-तहसील परिसरों में लगाए इन कैंपों का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। इन कैंपों ने लंबित पड़े केसों के निपटारे सुनिश्चित कर लोगों को बड़ी राहत दी है।