Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeताजा खबरPunjab: प्रदेश में विशेष इंतकाल कैंप 15 को भी, मुख्यमंत्री भगवंत मान...

Punjab: प्रदेश में विशेष इंतकाल कैंप 15 को भी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की घोषणा

शनिवार के कैंप में 31538 इंतकाल के मामले हल हुए हैं। रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को आयोजित कैंप को आम लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है..

Punjab: Chief Minister Bhagwant Mann announced special Intkal camp on 15 Jan

पंजाब भर में 6 जनवरी को लगाए विशेष इंतकाल कैंपों की सफलता से उत्साहित होकर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 15 जनवरी को राज्य में फिर से ऐसे की विशेष कैंप लगाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर की सभी तहसीलों और सब-तहसील परिसरों में लगाए इन कैंपों का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। इन कैंपों ने लंबित पड़े केसों के निपटारे सुनिश्चित कर लोगों को बड़ी राहत दी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन कैंपों में इंतकाल के 31,538 मामलों को हल किया गया। यह पहली बार है कि इस तरह के कैंप लगाकर एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया गया है। मान ने कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है क्योंकि लोगों को बिना किसी परेशानी के नागरिक केंद्रित सेवाएं मिल रही हैं।

राज्य सरकार आने वाले समय में भी आम लोगों की सुविधा के लिए इस तरह की जनहितैषी प्रयास जारी रखेगी। 15 जनवरी को पूरे राज्य में इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे ताकि लंबित मामलों का भी निपटारा किया जा सके। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments