Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homeमनोरंजनसीक्वल में क्यों नहीं लिए गए 'नो एंट्री' के सितारे? बोनी कपूर...

सीक्वल में क्यों नहीं लिए गए ‘नो एंट्री’ के सितारे? बोनी कपूर का खुलासा, बोले- बहुत इंतजार किया

निर्माता इन दिनों फिल्म ‘नो एंट्री 2’ पर काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने सीक्वल में फिल्म की मूल कास्ट को क्यों नहीं लिया?

साल 2005 में फिल्म आई ‘नो एंट्री’। और अब इसका सीक्वल अ रहा है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी मूल फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, बिपाशा बसु और ईशा देओल सहित कई चर्चित चेहरे नजर आए। मगर, सीक्वल में पुरानी स्टारकास्ट रिपीट नहीं की जा रही है, सभी फ्रेश चेहरे होंगे। हाल ही में निर्माता बोनी कपूर ने इसकी वजह बताई है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट पर भी अपडेट दिया है।

अगले साल इस अवसर पर होगी रिलीज
कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का एलान पहले ही हो चुका है। तब से इससे जुड़ी हर अपडेट पर फैंस का ध्यान है। हालांकि, फैंस को जब पता चला कि फिल्म की मूल कास्ट सीक्वल में नजर नहीं आएगी तो थोड़े निराश हुए। हाल ही में बोनी कपूर ने इसकी वजह बताई है।  हाल ही में न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में बोनी कपूर ने इस फिल्म पर बात करते हुए कहा कि ये अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

कहा- मैंने इंतजार किया, लेकिन…
निर्माता ने कहा कि तमाम दर्शक यह जानने को बेकरार हैं कि ओरिजनल कास्ट क्यों नहीं है? उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत वक्त तक इंतजार किया, लेकिन सभी के अपने-अपने कारण थे। मैं उन सभी का सम्मान करता हूं और उनके कारणों का भी। इसलिए, अब सीक्वल पूरी तरह नवीनता की पैकिंग में रिलीज होगी’। बोनी कपूर ने दर्शकों को यह यकीन भी दिलाया कि बहुप्रतीक्षित सीक्वल उम्मीदों पर खरा उतरेगा, क्योंकि इससे उन्हें बहुत उम्मीदें हैं।

‘नो एंट्री’ से भी शानदार होगा सीक्वल
बोनी कपूर ने आगे कहा कि उन्होंने जो विषय चुने हैं, उन्हें यकीन है कि सीक्वल ‘नो एंट्री’ से भी बहतर साबित होगा। बोनी कपूर ने बताया कि ‘नो एंट्री 2′ की शूटिंग जून या जुलाई 2025 में शुरू होगी। फिल्म 26 अक्टूबर 2025 को दिवाली के आसपास रिलीज की जाएगी। निर्माता ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि शेड्यूल तय समय में पूरा कर पाएंगे। नो एंट्री 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के आने की खबर है। अनीस बज्मी निर्देशन करेंगे। अभी फिल्म की फीमेल लीड का नाम सामने आना बाकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments