Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomepunjabPunjab Weather: पटियाला रहा सबसे ठंडा, चार दिन का अलर्ट, घने कोहरे...

Punjab Weather: पटियाला रहा सबसे ठंडा, चार दिन का अलर्ट, घने कोहरे व ठंड से नहीं मिलेगी राहत

पंजाब के लोगों को ठंड से अभी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने भी चार दिन का अलर्ट जारी किया है। अभी बारिश के आसार नहीं है। वहीं आने वाले दिनों में भी शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी रहेगा।

Punjab Weather Forecast Update Today: IMD issues alert for dense fog and cold wave for four days in Punjab

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक में हल्की धूप खिली लेकिन बर्फीली हवा के चलते गलन वाली ठंड से कोई विशेष राहत नहीं मिली। रविवार और सोमवार को भी शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद कुछ राहत मिल सकती है। वहीं, पंजाब में शीतलहर का प्रकोप बरकरार है।

शनिवार को 4.4 डिग्री के न्यूनतम तापमान के साथ पटियाला सूबे में सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा पड़ने, कोल्ड डे व शीतलहर चलने की भविष्यवाणी दी गई है। विभाग ने इस दौरान मौसम शुष्क बना रहने की संभावना जताई है।

न्यूनतम तापमान में हुई हल्की वृद्धि

शनिवार को पंजाब का न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की वृद्धि भले ही दर्ज की गई हो लेकिन फिलहाल यह सामान्य के नजदीक बना है। पटियाला का पारा सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री, लुधियाना का 8.8 डिग्री, पठानकोट का 8.3 डिग्री, बठिंडा का 6.0, गुरदासपुर का 5.0, एसबीएस नगर का 8.1 डिग्री, फरीदकोट का 8.8 व फिरोजपुर का 7.5 डिग्री दर्ज किया गया।

उधर, पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि यह अभी भी सामान्य से 5.5 डिग्री नीचे बना हुआ है। सबसे अधिक 15 डिग्री का तापमान पटियाला का दर्ज किया गया। शनिवार को धुंध के कारण पंजाब से गुजरने वालीं करीब 20 ट्रेनें देरी से चलीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments