Saturday, December 28, 2024
Google search engine
Homepunjabकोहरे के कारण सड़क पर खड़ी स्कूल बस से टकराया ट्राला, टीचर...

कोहरे के कारण सड़क पर खड़ी स्कूल बस से टकराया ट्राला, टीचर को लेने के लिए रुका था ड्राइवर

दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दोराहा से बच्चों को लेने के बाद नहर वाली सड़क पर अजनोद के गुरुद्वारा साहिब के पास खड़ी थी। बस एक टीचर को लेने के लिए रुकी थी। इसी बीच पीछे से लोडेड ट्राला आया। जब तक ट्राला ड्राइवर ने बस देखी तब तक ट्राला काफी नजदीक आ चुका था।

Trolley collided with school bus in khanna of Punjab

खन्ना के दोराहा में मंगलवार को धुंध के कारण स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। एक ट्राले की टक्कर के बाद स्कूल बस पलट गई।

हादसे के समय बस में दो बच्चे, ड्राइवर और हेल्पर थे। सभी सही सलामत हैं।जानकारी के अनुसार, दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस दोराहा से बच्चों को लेने के बाद नहर वाली सड़क पर अजनोद के गुरुद्वारा साहिब के पास खड़ी थी। बस एक टीचर को लेने के लिए रुकी थी। इसी बीच पीछे से लोडेड ट्राला आया। जब तक ट्राला ड्राइवर ने बस देखी तब तक ट्राला काफी नजदीक आ चुका था। ट्राले को रोकने की कोशिश भी की गई लेकिन लोडेड ट्राला रोका नहीं जा सका और बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई।

हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके पर खड़ा रहा। उसने कहा कि ये स्कूल बस वाले की लापरवाही है जिसने धुंध के बीच सड़क के बीचों-बीच बस रोकी हुई थी। वहीं दूसरी तरफ स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने कहा कि बस सड़क किनारे खड़ी थी।

हादसे में रहा बचाव
दोराहा थाना एसएचओ विजय कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद वे मौके पर पहुंच गए थे। बस में सवार बच्चे, ड्राइवर, हेल्पर सही सलामत थे। ट्राला ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।

फिरोजपुर में बस-टिप्पर टकराए
फिरोजपुर में मंगलवार सुबह धुंध के चलते कैनाल कालोनी के पास बस और टिप्पर की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के चालक गंभीर जख्मी हो गए। बस में बैठी लगभग 10 सवारियों को मामूली चोटें आई। दोनों चालकों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है।

राजपुरा में सामान से भरा कैंटर पलटा
दिल्ली से लुधियाना जाते हुए राजपुरा के नौगजा पीर के पास कोहरे के चलते सामान से भरा कैंटर पलट गया। हादसे में ड्राइवर काला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को बाहर निकाल राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments