अक्षय कुमार काम के साथ-साथ अपने परिवार को काफी समय देते हैं। इस विषय में बातें करते हुए डिंपल कहती हैं, ‘अक्षय जितने शानदार अभिनेता हैं उतने ही शानदार इंसान भी हैं। वे मेरे हर जन्मदिन को खास बनाते हैं’।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड में पॉवर कपल के नाम से मशहूर है। दोनों साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। पिछले दिनों अक्षय कुमार की सासु मां और ट्विंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया ने दोनों की शादी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि वे और उनके पति दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि ट्विंकल और अक्षय की शादी हो। आइए जानते हैं डिंपल कपाड़िया ने और क्या कुछ कहा है
अक्षय को लेकर अंदेशा था
ट्विंकल खन्ना डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की लाडली बेटी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय और ट्विंकल के बारे में बातें करते हुए डिंपल ने कहा, ‘जब मुझे ट्विंकल ने बताया कि वे अक्षय से शादी करना चाहती हैं तब मैं इस बात के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थी। मैंने ट्विंकल से कहा भी था कि शादी से पहले दो साल साथ में रहो और अगर तुम दोनों एक साथ दो साल तक रह लेते हो तब शादी कर लेना’।
अक्षय हैं अद्भुत इंसान
डिंपल कपाड़िया अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, ‘आज जब मुड़कर देखती हूं तब लगता है ट्विंकल का फैसला बिल्कुल सही था। शुरुआत में अक्षय मुझे काफी शरारती लगते थे, लेकिन धीरे-धीरे मैंने उन्हें जानना शुरू किया। वे एक बेहतरीन इंसान, पति और पिता हैं। उनमें एक अद्भुत अनुशासन है। किसी को भी जिंदगी में सफल होना है तो उसे अनुशासित होना ही चाहिए। अक्षय से यह बात सीखी जा सकती है।
डिंपल के जन्मदिन को बनाते हैं खास
अक्षय कुमार काम के साथ-साथ अपने परिवार को काफी समय देते हैं। इस विषय में बातें करते हुए डिंपल कहती हैं, ‘अक्षय जितने शानदार अभिनेता हैं उतने ही शानदार इंसान भी हैं। वे मेरे हर जन्मदिन को खास बनाते हैं। एक बार उन्होंने कहा कि उन्हें किसी काम से दिल्ली जाना है और वे अकेले नहीं जा सकते हैं। उन्होंने मुझे अपने साथ आने को कहा। मैं जब उनके साथ निकली तब उन्होंने कहा कि मैं अपना पर्स घर पर भूल आया हूं और मुझे अपने साथ घर ले गए। जब मैं घर पहुंची तब उन्होंने मेरे 50वें जन्मदिन के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था। वे एक प्यारे इंसान हैं’।