Sunday, December 29, 2024
Google search engine
Homepunjabपंजाब में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू: चुनाव आयोग ने सभी डीसी...

पंजाब में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू: चुनाव आयोग ने सभी डीसी को दिए नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश

पंजाब में 2018 में कांग्रेस सरकार के समय में पंचायत चुनाव हुए थे। उस समय 13276 सरपंचों व 83831 पंचों का चुनाव करवाया गया था। पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद अधिकारियों को ही पंचायतों का कार्यवाहक अफसर लगा दिया गया था।

Process of Punjab Panchayat Election Started
जालंधर वेस्ट उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दीं हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को एक पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि चुनाव के लिए पंच व सरपंचों की सीटों को रिजर्व करने की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
सभी डीसी को नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में तुरंत इन आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है कि उम्मीदवारों के साथ ही लोगों को भी इस संबंध में जानकारी हो। पंचायत विभाग की तरफ से गत वर्ष अगस्त में कार्यकाल खत्म होने से पहले ही पंचायतों को भंग कर दिया था। इस मामले में कई सरपंचों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद सरकार को अपने आदेश वापस लेने पड़े थे। सरकार ने इस संबंधी आदेश जारी करने वाले तीन आईएएस अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया था।
इसके बाद ही पंचायत विभाग की तरफ फरवरी में उन पंचायतों को भंग कर दिया गया था, जिनके कार्यकाल को पूरे पांच साल हो चुके थे। इससे पहले आयोग ने सभी डीसी को मतदाता सूची फाइनल करने के भी निर्देश दिए थे, ताकि जल्द ही चुनाव करवाया जा सकें। पंचायत चुनाव के अलावा विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments