Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomedelhiDelhi elections के लिए आई BJP की पहली लिस्ट, Kejriwal के खिलाफ...

Delhi elections के लिए आई BJP की पहली लिस्ट, Kejriwal के खिलाफ इस तेजतर्रार नेता को उतारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा गया है। वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है।
बता दें, बीजेपी की पहली सूची का लंबे समय से इंतजार था। आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दिया था। वहीं कांग्रेस अब तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें 48 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने संदीप दीक्षित और बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को जबकि कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा और बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को उतारा है।

बीजेपी ने पहली लिस्ट में एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा

बीजेपी ने इस सूची में एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया। पार्टी ने गांधी नगर सीट से मौजूदा विधायक अनिल वाजपेयी की जगह अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया है। राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा उम्मीदवार होंगे। वहीं, मनीष सिसोदिया के सामने जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह उम्मीदवार बनाए गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा गया है। वहीं कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर सीट से उतारा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments