51 फुट ऊंचा मां शब्द वह अहसास करवाएगा कि हम सब मां शब्द के सामने कितने छोटे हैं। वह हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ प्राचीन श्रीदेवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में महागौरव स्थल पर 51 फुट ऊंचे मां शब्द की आधारशिला रखने के बाद बोल रहे थे।
इससे पहले उन्होंने मां भद्रकाली के दरबार में पूजा की। इस दौरान उनके साथ पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन शक्तिपीठ पहले ही मां स्थापित है। अब मां का स्वरूप यहां देखने को मिलेगा। यह गर्व की बात है।