केजरीवाल और 2 मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच महामुकाबला
चुनावी रण में सबसे बड़ा नाम नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का है। यहां पर भाजपा ने अपने फायरब्रांड नेता प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। इसकी पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा जा सकता है।कई बार प्रवेश वर्मा ने भी संकेत दिए थे कि वह ही केजरीवाल के खिलाफ उतरेंगे। उन्होंने तब कहा था कि पार्टी ने उन्हें नई दिल्ली सीट पर अपनी तैयारी शुरू करने को कहा था। वहीं कांग्रेस भी केजरीवाल से पुराना हिसाब चुकता करना चाहती है। इसी को देखते हुए पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया गया है।
बीजेपी के पूर्व सांसद से आतिशी का मुकाबला
नई दिल्ली के अलावा जो दूसरी सीट इन दिनों सुर्खियों में है, वह है कालकाजी सीट। दरअसल, आम आदमी पार्टी की यहां पर दो बार से दबदबा रहा है। 2015 में आप से अवतार सिंह विधायक थे।\
जंगपुरा सीट पर दिग्गजों के बीच ‘जंग’
तीसरी सीट जंगपुरा की है, जहां पर तीन दिग्गजों के बीच जंग है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस सीट से आप के उम्मीदवार है। सिसोदिया इससे पहले पटपड़गंज सीट से चुनाव जीतते थे, लेकिन इस बार हवा की रुख को भांपते हुए उन्हें जंगपुरा की सीट दी गई है।
आप के ‘नाक’ का सवाल बनी पटपड़गंज सीट
इसके बाद जिस सीट की चर्चा हो रही है, वह है पटपड़गंज सीट। यहां से आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा को उतारा है। अवध ओझा यूपीएससी के छात्रों को कोचिंग पढ़ाते हैं। उनकी छात्रों के बीच काफी गहरी पैठ है।
मालवीय नगर सीट पर मुकाबला दिलचस्प
पांचवी सीट जिसपर जबर्दस्त मुकाबला दिख रहा है, वह मालवीय नगर सीट। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सोमनाथ भारती को उतारा है। सोमनाथ भारती 2014 के लोकभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भी उम्मीदवार थे। तब उन्हें बीजेपी की बांसुरी स्वराज से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट से भाजपा ने अपने दिग्गज नेता सतीश उपाध्याय को उतारा है। वह दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वहीं कांग्रेस ने जितेंद्र कुमार कोचर को यहां से उम्मीदवार बनाया है। कोचर इससे पहले नगर निगम के नेता सदन रह चुके हैं।
इन सीटों पर भी लड़ाई है त्रिकोणीय
इसके अलावा दिल्ली की कई ऐसी सीट है, जहां पर मुकाबला काफी रोचक है। इसमें जनकपुरी सीट है। यहां से भाजपा ने आशीष सूद जबकि आप ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिजवासन से बीजेपी ने आप के बागी कैलाश गहलोत को उतारा है।