लालू यादव के बयान पर दी सफाई
वहीं, लालू यादव द्वारा हेमा मालिनी पर दिए गए बयान पर मीसा भारती ने कहा कि लालू जी ने कभी भी खुले मंच पर इस तरह का बयान नहीं दिया है। तब मेरी उम्र कम थी, मुझे पिता जी बताया था कि उनके और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बीच आपस में इस तरह की बात पर चर्चा हुई थी।
मीसा भारती ने आगे कहा कि पिता जी( लालू यादव) की बात कैसे मीडिया में आई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। पिता जि कहते रहते थे कि हम यह सब बात नहीं करते थे, आदरणीय अटल जी इस तरह की बात पर चर्चा करते रहते थे।
- बता दें कि आप नेता संजय सिंह ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
- इसमें वह प्रियंका को लेकर विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद तमाम जगहों से प्रतिक्रिया आ रही है।
- रमेश के बयान पर कांग्रेस ने भी करारा हमला बोला है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की है।
- सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति बिधूड़ी की घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है।