Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homedelhi'Aatishi के पिता को Pakistan में लेना चाहिए था जन्म,' विवादित टिप्पणियों...

‘Aatishi के पिता को Pakistan में लेना चाहिए था जन्म,’ विवादित टिप्पणियों से कटघरे में BJP नेता; क्या बोली AAP?

भाजपा नेता रमेश बिधुड़ी के बाद अब भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने भी आतिशी पर बयानबाजी करते हुए उन्हें आपदा बताया है। वहीं, चांदोलिया ने आतंकी अफजल गुरु का नाम लेकर कहा कि आतिशी के पिता ने अफजल गुरु को फांसी से बचाने की कोशिश की थी। उन्हें पाकिस्तान में पैदा होना चाहिए था।

अपने बयान पर कायम है योंगेद्र चांदोलिया

रमेश बिधूड़ी के बयान पर आतिशी के भावुक हो जाने पर योंगेद्र चांदोलिया ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने इस बयान पर कायम हैं। मैं आतिशी के पिता का सम्मान करता हूं, वह हमारे पिता समान हैं। लेकिन अफजल गुरु को फांसी न दी जाए, इसको लेकर उन्होंने हस्ताक्षर किए हैं। ऐसा कर उन्होंने हिन्दुस्तान के साथ गलत किया है।

सीएम आतिशी को मांगनी चाहिए माफी

उन्होंने कहा कि इसके लिए सीएम आतिशी को माफी मांगनी चाहिए। आतंकवादी को आतंकवादी ही कहा जाएगा। चाहे वह किसी भी धर्म का हो। केबल आतिशी के पिता ने ही हस्ताक्षर क्यों किए। यह केबल मैं नहीं जानना चाहता हूं, बल्कि पूरा देश जानना चाहता है।

रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर भावुक हुई सीएम आतिशी

चांलोलिया ने कहा कि चुनाव हारने के बाद आतिशी ने अपने नाम को अपने स्वार्थ के लिए बदल लिया। इससे पहले सोमवार को आतिशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भावुक हो गई थीं।

उन्होंने कहा था, मेरे पिता 80 साल के हैं। बिना सहारे के चल भी नहीं सकते और ऐसे व्यक्ति को भाजपा गाली दे रही है। उन्होंने कहा था राजनीति इतने घटिया स्तर पर उतर सकती है, उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी : आप

आम आदमी पार्टी (AAP, आप) ने कहा है कि भाजपा की पहचान गाली-गलौज पार्टी की बन गई है। महिला मुख्यमंत्री का अपमान बार-बार किया जा रहा, इससे दिखता है कि भाजपा हार देखकर बौखला गई है।

महिलाओं को 2,100 रुपये की सम्मान राशि की दी गारंटी

आप ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने एक भाई बनकर दिल्ली की बहनों का ध्यान रखा। मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाओं के बाद अब दिल्ली की महिलाओं को 2,100 रुपये की सम्मान राशि की गारंटी दी। भाजपा से दिल्ली की महिलाएं बदला लेंगी। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments