Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeharyanaGocharan भूमि की आय Gaushala में खर्च होगी, government ने जारी की...

Gocharan भूमि की आय Gaushala में खर्च होगी, government ने जारी की 216.25 करोड़ की चारा अनुदान राशि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्णय लिया कि प्रदेशभर में गोचरान की जितनी भूमि है, उसे चिह्नित किया जाएगा और इस भूमि को जो पंचायतें ठेके पर देती हैं, अब उस पैसे का उपयोग गोशालाओं की गतिविधियों के लिए प्रयोग होगा। गोचरान की भूमि को गोशालाओं की इच्छा अनुसार चारा उगाने के लिए भूमि आवंटित की जा सकेगी। इसके लिए अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम सैनी ने गोशालाओं के लिए जारी की अनुदान

मुख्यमंत्री मंगलवार को पंचकूला में आयोजित गोसेवा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गोशालाओं के लिए 216.25 करोड़ रुपये की चारा अनुदान राशि जारी की।
मुख्यमंत्री ने गोवंश पकड़ने के लिए नंदी के 800 रुपये, गाय के 600 रुपये व बछड़े के लिए 300 रुपये की दी जाने वाली अनुदान राशि और शेड निर्माण अनुदान वितरण योजना का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ने तीन अनूठी योजनाओं का गोशालाओं को उपहार दिया। इस दौरान सीएम ने आत्मनिर्भर बनने वाली गोशाला के संचालकों को सम्मानित किया।

बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा

नायब सिंह सैनी ने कहा कि गोशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बायोगैस बनाने के लिए तकनीकी सहायता सरकार उपलब्ध कराएगी। गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गोशालाओं के साथ साझा की जाएगी।गाय के गोबर से पेंट, गोमूत्र से फिनायल, साबुन, शैंपू आदि उत्पाद बनाने के लिए भी गोशालाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। इन उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार की ओर से मार्केटिंग में सहयोग किया जाएगा।

330 गोशालाओं में लगाए गए सोलर ऊर्जा प्लांट

उन्होंने कहा कि 330 गोशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट लगाए गए हैं। शेष बची गोशालाओं में भी सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। सरकार गोशालाओं में दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवा रही है।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गो संवर्धन एवं गो संरक्षण योजना के अंतर्गत देसी नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे ए-टु दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

इस साल गोसेवा आयोग के लिए बजट 510 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 में हरियाणा गो सेवा आयोग के लिए केवल दो करोड़ का बजट था। इस साल कुल बजट 510 करोड़ रुपये कर दिया है।

अब बेसहारा बछड़ा या बछड़ी को पकड़ने वाली गोशाला को 300 रुपये, गाय के लिए 600 रुपये और नंदी के लिए 800 रुपये की दर से नकद भुगतान किया जाएगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, स्वामी ज्ञानानंद महाराज, हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग, विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments