Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homelatest Newsmid-week में इस कंटेस्टेंट का पत्ता हो जाएगा साफ? नाम सुनकर लगेगा...

mid-week में इस कंटेस्टेंट का पत्ता हो जाएगा साफ? नाम सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

बिग बॉस 18 में अब हर कंटेस्टेंट की बस एक ही चाहत है और वह है ट्रॉफी। अगले हफ्ते इस शो का ग्रैंड फिनाले है, ऐसे में जीत के इतने पास आकर कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं होना चाहता है। कशिश कपूर के एविक्शन के बाद फिलहाल शो में 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं और इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क हो चुके हैं। 9 में से जो तीन घरवाले इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उसमें चाहत पांडे, रजत दलाल और श्रुतिका अर्जुन का नाम शामिल है।
इस बार के नॉमिनेशन टास्क में घरवालों को टाइम काउंट का ध्यान रखना था। हालांकि, बिग बॉस ने पहले ही ये आगाह कर दिया था कि कोई भी उंगलियों पर नंबर की काउंटिंग नहीं करेगा, लेकिन रजत, चाहत पांडे और  श्रुतिका ने नियम का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से तीनों नॉमिनेट हो गए। अब इन तीनों में से एक कंटेस्टेंट की जर्नी इस मिड वीक में खत्म हो जाएगी।

दिग्विजय राठी की तरह घर से एलिमिनेट होगा ये कंटेस्टेंट?

बिग बॉस 18 में घर से पहला मिड वीक एविक्शन हुआ था, जब घरवालों के वोटों के आधार पर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब उनके बाद एक और मजबूत कंटेस्टेंट का सफर कुछ इस तरह ही मिड वीक में खत्म होने वाला है।

बिग बॉस तक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन हो सकता है। इस वीक में पहला एलिमिनेशन मिड वीक में होगा और दूसरा वीकेंड के वार में। दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Singh Rathi) के बाद मिड वीक एविक्शन में जो कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट हो सकता है, वह रजत दलाल (Rajat Dalal) हैं। हालांकि, इसकी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

एल्विश यादव से लेकर रजत दलाल को मिला इन लोगों का सपोर्ट

रजत दलाल की बिग बॉस की जर्नी की बात करें तो जब वह इस शो में आए थे, तो लगातार उनके समीकरण घरवालों के साथ बदल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें यूटर्न और पलटू जैसे टैग दिए गए। हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने अपना एक ग्रुप फॉर्म किया, जिसमें कशिश कपूर, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा शामिल थे।

एडिन रोज और कशिश कपूर के शो से जाने के बाद अब रजत दलाल की घर में सिर्फ चाहत पांडे दोस्त बची हुई हैं। सलमान खान के शो के अंदर जहां रजत सबको अपने व्यक्तित्व से इम्प्रेस कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाहर एल्विश यादव से लेकर इस सीजन के एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट उनके लिए ऑडियंस मीट करके अपना समर्थन दे रहे हैं।
रजत दलाल का शुरुआती गेम भले ही लोगों को समझ नहीं आ रहा था, लेकिन अब उन्होंने पॉपुलैरिटी के मामले में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को भी पीछे छोड़ दिया है। फैंस उन्हें न सिर्फ बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट के रूप में देखते हैं, बल्कि वह उन्हें इस सीजन का विनर बनने लायक भी मानते हैं। ऐसे में अगर मिड वीक में रजत दलाल शो से बाहर होते हैं, तो फैंस का दिल बुरी तरह टूट सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments