Monday, April 28, 2025
Google search engine
Homedelhi'ये काम करवा दो तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा...' Kejriwal का...

‘ये काम करवा दो तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा…’ Kejriwal का Amit Shah को चैलेंज

आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने झुग्गी-बस्ती में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों में बुलडोजर से तोड़फोड़ कर रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को झुग्गी बस्ती वालों से क्या लेना देना है। इन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट दिखते हैं और चुनाव के बाद इन्हें इनकी झुग्गी चाहिए। ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, लेकिन भाजपा वाले ये नहीं बता रहे कि किसका मकान? जहां झुग्गी वहां इनके दोस्त का मकान। जहां झुग्गी वहां इनके बिल्डरों का मकान। सभी को पता है कि इनका दोस्त कौन है।

मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी-बस्तियों वालों को बुलाकर जनसभा में उनके सामने मुझे गालियां दी। मैं उनसे पूछता हूं, कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उन्हें उसी जमीन पर मकान बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी केस कोर्ट से वापस ले लीजिए, जिन झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट में चल रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि उसके बाद से चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली चुनाव 2025 से पहले अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-बस्तियों में प्रेसवार्ता की और भाजपा पर बुलडोजर से तोड़फोड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा को झुग्गी वालों से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ वोट चाहिए। जहां झुग्गी वहां मकान का नारा देते हुए उन्होंने भाजपा पर अपने दोस्तों और बिल्डरों के लिए झुग्गियों को तोड़ने का आरोप लगाया।

Partners: bingobonga testbericht neteller credit malta nettikasinot casino uden om rofus trustly s-pankki bedste danske casino crazy time vincita online casino lizenzen hyper casino dansk casino uden rofus
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments