जलालाबाद (फिरोजपुर)। खेत में से गुजर रही छोटी नहर के पानी को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग के सिर पर लोहे की राॅड से वार करके हत्या कर दी है। थाना अरनीवाला पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
छिंदरपाल सिंह ने बयान में कहा कि वह, उसका भाई बुद्ध प्रकाश सिंह और उसकी छोटी भाभी मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह अपने खेत में नरमे की गुड़ाई कर रहे थे। उसके खेत के साथ हरबंस सिंह की ढाणी लगती है, जहां परमजीत और कई व्यक्ति व महिलाएं हाथों में डंडे, लोहे की रॉड, कस्सियां लेकर आए और उन्होंने सांझे और सरकारी पक्के खाले (छोटी नहर) को तोड़ना शुरू कर दिया। जब उन्होंने उनको ऐसा करने से रोका, तो परमजीत सिंह ने लोहे की रॉड से उसके भाई बुद्ध प्रकाश सिंह पर वार कर दिया, जो उसके सिर में लगी और वह नीचे गिर पड़ा। उसके भाई बुद्ध प्रकाश सिंह और भाभी मनजीत को सिविल अस्पताल फाजिल्का दाखिल करवाया, जहां डॉक्टर ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया और भाभी दाखिल है।
पुलिस ने परमजीत सिंह, सतनाम सिंह, हरमीत सिंह, सुरिंदर सिंह, प्यारा सिंह, प्रेम सिंह, महिंदर सिंह, मंगत सिंह, हरजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जंग सिंह, हरबंस सिंह, परमजीत कौर, परमजीत, रेशमा बाई, कैलाश रानी, गुरजीत कौर, प्रीतम कौर, जसकरण सिंह, बलकार सिंह उर्फ तारा सिंह, हरजिंदर सिंह उर्फ नीतू, नवदीप सिंह, निर्भय सिंह (साबका सरपंच), निशान सिंह उर्फ साना, भूपिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है\


