Friday, December 27, 2024
Google search engine
Homepunjabपहले चिप्स-टॉफी दी... इसके बाद बच्चे से श्मशानघाट में कुकर्म, चीख सुनकर...

पहले चिप्स-टॉफी दी… इसके बाद बच्चे से श्मशानघाट में कुकर्म, चीख सुनकर मां पहुंची तो उड़े होश

पंजाब में नौ साल के बच्चे के साथ एक व्यक्ति ने हैवानियत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चिप्स-टॉफी देकर आरोपी बच्चे को बहलाकर श्मशानघाट ले गया। वहां पर कुकर्म किया। बच्चे के चीखने पर मां पहुंची तो आरोपी भाग गया।

Misdeed With nine year old boy in Khanna of Punjab

पंजाब के खन्ना के एक गांव में एक व्यक्ति ने चौथी कक्षा के छात्र से कुकर्म किया। नौ साल के बच्चे को टॉफी और चिप्स का लालच देकर आरोपी उसे श्मशानघाट ले गया। वहां उसने घिनौनी हरकत की। बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची। मां को देखते ही आरोपी वहां से भाग निकला। बच्चा गांव के एक खेत ट्यूबवेल के पास खेल रहा था।

वहां आरोपी ने बच्चे को टॉफी और चिप्स दिए। बच्चे की मां ट्यूबवेल के पास से निकली। उसने देखा कि बच्चा खेल रहा है और टॉफी व चिप्स खा रहा है। इसके बाद आरोपी उसे श्मशान घाट ले गया। वहां हैवानियत की। चीख सुनकर मां मौके पर पहुंची।

मां बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। अस्पताल में बच्चे का मेडिकल कराया गया। सदर थाना में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी राजेश शर्मा ने कहा कि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments