आईजी ने बताया कि छह अप्रैल, 2022 को स्थापित हुई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अब तक 951 गैंगस्टरों/ अपराधियों को गिरफ्तार करने और 10 को बेअसर करने के बाद 312 गैंगस्टरों/ आपराधिक मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है।
पंजाब पुलिस ने बड़े नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए पिछले हफ्ते 109 एफआईआर दर्ज कीं और 31 बड़ी मछलियों समेत कुल 141 नशा तस्करों/ सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मंगलवार को आईजी (पुलिस मुख्यालय) डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1.40 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई।
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. गिल ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान 19.4 किलो हेरोइन, 8.3 किलो अफीम, 25.23 क्विंटल भुक्की और 4201 नशे की गोलियां/ कैप्सूल/ टीके/ शीशियां बरामद किए गए। पिछले एक हफ्ते के दौरान एनडीपीएस मामलों में छह और भगोड़े गिरफ्तार किए जाने से पांच जुलाई 2022 को पीओ/ भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए चलाई विशेष मुहिम के तहत गिरफ्तारियों की कुल संख्या 1260 तक पहुंच गई है।
इस साल के पहले 15 दिन में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नशे से संबंधित मामलों के निपटारे संबंधी विवरण साझा करते हुए आईजी गिल ने बताया कि पंजाब पुलिस की अलग-अलग फील्ड और स्पेशल इकाइयों ने 523 किलो हेरोइन, 79.92 क्विंटल भुक्की, 298 किलो गांजा और 17.57 लाख नशे की गोलियां/ कैप्सूलों को उच्चस्तरीय नशा निपटारा समितियों की देख-रेख में उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए नष्ट किया है।
अब तक 951 गैंगस्टर गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि छह अप्रैल, 2022 को स्थापित हुई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने अब तक 951 गैंगस्टरों/ अपराधियों को गिरफ्तार करने और 10 को बेअसर करने के बाद 312 गैंगस्टरों/ आपराधिक मॉड्यूलों का पर्दाफाश किया है। उनके पास से आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाने वाले 963 हथियारों और 208 वाहनों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।