पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी में दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, रणहौला इलाके के मछली मार्केट में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई। इस वारदात में दो लोगों की मौत हो गई है।
वहीं शुरुआती जांच में रंजिश की वजह से हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मरने वाले की शिनाख्त हो चुकी है। फिलहाल, पुलिस हमले के कारणों की जांच में जुट गई है।